Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, इसलिए पत्नी पर किया एसिड अटैक, अब हुआ गिरफ्तार

पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, इसलिए पत्नी पर किया एसिड अटैक, अब हुआ गिरफ्तार

By on June 28, 2022 0 526 Views

रामनगर के खताड़ी में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को एसिड अटैक कर झुलसा दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आता हुआ दिखा। पुलिस ने आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई। तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस टीम के लिए अपनी तिजोरी खोलते हुए 5 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया।
एसिड अटैक का यह पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी नसीम को अपनी पत्नी के चरित्र में शक हो गया था। उसने पत्नी के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक फोटो देख लिए थे। जिसके चलते उसने सोमवार को ही पहले पत्नी को तलाक देकर उसे उसके मायके में छोड़ दिया। लेकिन उसके प्रतिशोध की ज्वाला इससे ठंडी नही हुई । उसके बाद उसने मादक द्रव्य (शराब) का सेवन किया। जिसके बाद उसने बाजार की एक दुकान से एसिड खरीदा। और सीधे अपनी ससुराल में जा पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी को सबक सिखाने की नीयत से उस पर एसिड अटैक कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन 45 प्रतिशत तक झुलस चुकी महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
उधर इस अटैक के बाद प्रशासन ने भी मंगलवार को फुर्ती दिखाई। और एसिड बेचने वाली 2 दुकानों पर छापेमारी की। जिसमे एक दुकान से आरोपी के कथनानुसार वह एसिड खरीद कर लाया था। उस दुकान में 71 बॉटल एसिड की मिली। इस दुकान में इसका को स्टॉक मेंटेन नही किया गया था। जिसके चलते वहां मौजूद बॉटल्स को जब्त कर लिया गया। अजडें गौरव चटवाल के मुताबिक इस दुकान पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। उधर दूसरी दुकान में एसिड नही मिला। सम्बंधित दुकानदार ने बताया कि कोरोना काल से उन्होने एसिड बेचना बन्द कर दिया है। तब तक का स्टॉक की जानकारी भी दुकान से प्रशासन को मिल गई।