पहाड़ी से सड़क पर गिरे मलवा ओर बोल्डर आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर सैंज के पास मलबा और पत्थर आने के कारण बाधित हो गया है। गनीमत रही कि सड़क पर उस दौरान कोई आवाजाही नहीं कर रहा था. वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
भारी बारिश के कारण प्रदेश में लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर सैंज के पास भारी मात्रा में मलबा और भारी भरकम बोल्डर आने के कारण हाईवे बाधित हो गया है। सूचना पर बीआरओ की टीम के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत पातालगंगा टनल के छोर पर मलबा आने के कारण रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास टनल अवरुद्ध हो गया था। जिसे करीब 11 बजे खोल दिया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने संभावित खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

