- Home
- उत्तराखण्ड
- विद्यालयों में परखी गयी पढ़ाई की गुणवत्ता। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत आयोजित हुई परीक्षा।

विद्यालयों में परखी गयी पढ़ाई की गुणवत्ता। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत आयोजित हुई परीक्षा।
कालाढूंगी। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत उत्तराखंड शिक्षा विभाग के तत्वावधान में उत्तराखंड के भी चुनिंदा विद्यालयों में भी यह परीक्षा आयोजित हुई है।
विकास खंड कोटाबाग में 13 स्कूल-कॉलेज चिन्हित हुए, जिसमें कुछ चुनिंदा कक्षाओं के बच्चों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता परखने को लेकर परीक्षा कराई गई।
विकास खंड कोटाबाग के इन 13 विद्यालयों में एक प्राइवेट विद्यालय द स्कॉलर्स एकेडमी कालाढूंगी को भी मौका दिया गया। यहां भी बच्चों ने परीक्षा दी। इस राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत बच्चों से गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, भाषा और विज्ञान, ईवीएम, पर्यावरण, सामान्य ज्ञान आदि कई प्रश्न पर लिखित परीक्षा के माध्यम से उत्तर पूछे गए ।
कोटाबाग क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे की देखरेख में यह परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने परीक्षा में शामिल सभी स्कूल-कॉलेजों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया परीक्षा कराने के बाद रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी। कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस परीक्षा में विकास खंड कोटाबाग उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। हमारे विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी। इस दौरान अटल उत्कृष्ट राइंका प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, राबाइंका प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, द स्कॉलर्स एकेडमी प्रधानाचार्या डोली पांडे, प्रबंधक रमेश मठपाल व नीतू मठपाल आदि ने अपने-अपने विद्यालय में परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया।