Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • युवाओं को रोजगार व आवास हिनो को आवास दिलाएंगे: सुंदर लाल।

युवाओं को रोजगार व आवास हिनो को आवास दिलाएंगे: सुंदर लाल।

By on February 9, 2022 0 220 Views

कालाढूंगी।बसपा प्रत्याशी सुंदर लाल ने कहा अगर व विधायक बनते है तो युवाओं को रोजगार व बेघरों को घर देने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा जब से उत्तराखण्ड़ बना है तब से प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस की सरकार बनी है वही कालाढूंगी जब से अलग सीट बनी है तब से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है।मगर राज्य में इन दोनों पार्टियों ने कोई भी ऐसी योजना नही बनाई है जिससे बेरोजगारी खत्म हो सके या गरीब का उद्धार हो सके दोनों पार्टियों ने सिर्फ पूंजीपतियों को ही लाभ पहुचाया है क्यू की कांग्रेस भाजपा दोनों पूंजीपतियों की पार्टी है गरीब जनता से दोनों को नही सरोकार ।वही दो बार से कालाढूंगी विधानसभा से विद्यायक व इस बार फिर भाजपा से चुनाव लड़ रहे बंशीधर भगत ने क्षेत्र की जनता को सिर्फ धोखे में रखा उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी ठोस योजना नही बनाई ।इस लिए इस बार उंनको क्षेत्र की जनता सबक शिकाएगी।वही उन्होंने बताया उनके द्वारा डोर टू डोर अलग अलग टीम बनाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। उंनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार जनता चुनाव में हाथी का बटन दबाने को बेताब हो रही है। वही सुंदर ने कहा भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियां एक ही पहलू के दो सिक्के है इन दोनों पार्टियों ने गरीब जनता को लूटने का कार्य किया है।इस दौरान उनके साथ गंगा प्रसाद आर्या, विनोद कुमार,मोहन चन्द्र,जगदीश चन्द्र,मदन चन्द्र विधान सभा अध्य्क्ष ,ब्रजेश कुमार,शेखर चन्द्र,सरदार सर्लेन्द्र सिंह,सी, दीपा आर्या,,प्रकाश चन्द्र,एल,टम्टा,नवीन गुरु जी, केशव चन्द्र,भीम राम,बाली राम ,गंगा राम गोपाल राम आदि मौजूद थे।