
VIDEO: बच्ची को किडनैप करके ले जा रहा था बंदर ! बड़ी मुश्किल से बची जान, वीडियो देखकर हो जाएँगे आप हैरान…
न्यूज़ डेस्क: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कुछ घटनाएं बड़ी चौंकाने वाली होती हैं। कुछ वीडियोज इनमें वाइल्ड एनिमल्स के भी होते हैं। बंदरों के भी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते हैं। अब एक बंदर का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल, एक बंदर ने एक मासूम बच्ची का ‘किडनैप’ करने की कोशिश की। हालांकि एक शख्स की वजह से बच्ची बच गई। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
बच्ची को खींचकर ले जाने लगा बंदर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 3 साल की मासूम बच्ची सड़क पर घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां एक बंदर आता है और उस बच्ची को खींचकर वहां से ले जाने की कोशिश करता है। वीडियो देखकर तो एक बार ऐसा ही लगेगा कि जैसे वह बंदर उस बच्ची का किडनैप करने की कोशिश कर रहा हो। यह घटना चीन के चोंगक्यिांग इलाके की है।
ऐसे बची बच्ची की जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बंदर उस 3 साल की मासूम बच्ची को खींचकर ले जा रहा था, उस वक्त वह बच्ची अपने घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। जब बंदर उस बच्ची को खींचकर ले जा रहा था तो वहां खड़े लियु नाम का शख्स दौड़ा और उसने बच्ची की जान बचाई। लियु का कहना है कि बच्ची चिल्ला रही थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गया। इस वीडियो को द सन के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
CCTV में कैद हुई घटना
लियु ने बच्ची को तो बचा लिया लेकिन बच्ची के चेहरे पर खरोंच आ गई। इस घटना के बाद बच्ची काफी डर गई। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि ये बंदर पास के ही पहाड़ से 40-50 फीट नीचे उतरकर आया था। पुलिस, वन विभाग, गांव की स्थानीय कमेटी इस जंगली बंदर की तलाश कर रही है।