Breaking News

देश की खुशहाली की मांगी दुआ ।

By on May 4, 2022 0 228 Views

कालाढूंगी। मंगलवार को कालाढूंगी में भी ईद उल फित्र की नमाज अकीदत और खुशहाली के साथ अदा की गयी। इस बार 3 वर्ष बाद स्थानीय ईदगाह में क्षेत्र भर से जुटे सेकड़ों मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की।पिछले 3 वर्ष तक करोना बीमारी के चलते ईद की नमाज लोगो ने घरों में अदा की थी। शहर इमाम मुफ्ती असरार अहमद ने ईदगाह में नमाज अदा कराई। नमाज के दौरान देश में अमन चैन और सुकून तथा आतंकवाद व करोना बीमारी खात्मे के लिए दुआएं की गयीं। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, हाजी रफीक अहमद, हाफिज इमामुद्दीन, ताहिर कादरी, जावेद सिद्दीकी, अली हुसैन, मेहमूद हसन बंजारा, मो, मेहताब, सलमान वारसी, नदीम अहमद, इमरान खान, शाकिर हुसैन, नफीस अहमद, शाहिद रजवी, शब्बू अहमद,जाहिद हबीबी,जुबेर आलम,शहजाद हुसैन, आदि ने भी एक दूसरे को ईद की बधाई दी। सुरक्षा के मद्दे नजर नमाज के सहित डीथानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी,तथा कई पुलिस कर्मी व एलआईयू महेंद्र नेगी, के कर्मी ईदगाह पर मुस्तैद रहे। इन्होंने भी सभी को ईद की बधाई।