
रूडकी में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एलर्ट मोड पर प्रशासन
हरिद्वार: उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों और मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर जी०आर०पी पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी गई। आपको बता दे कि बीते शनिवार को रुड़की रेलवे अधीक्षक एस०के वर्मा को एक धमकी भरा पत्र मिला था | पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया था | पत्र में रुड़की नजीबाबाद हरिद्वार ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वही धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।