Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • दुष्यंत गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी रणनीति पर हुआ मंथन

दुष्यंत गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी रणनीति पर हुआ मंथन

By on October 18, 2022 0 107 Views

देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संगठन के लिए शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन दिशा निर्देशों का इंप्लीमेंट प्रदेश स्तर पर किया जाएगा. इसी को लेकर आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई.

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि आज उनके द्वारा जो बैठकें ली जा रही है, वह संगठनात्मक बैठक है. जिसमें कुछ नए नियुक्त हुए प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात की जाएगी. वहीं, शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन दिशानिर्देशों का इंप्लीमेंट प्रदेश स्तर पर हो सके, उसके लिए आज बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंथन किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने केदारघाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि घटना दुखद है और पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी केदारनाथ दौरा प्रदेश के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. उत्तराखंड से पीएम मोदी का विशेष लगाव है.