
सुच्चा सिंह के जिला कार्यकारणी सदस्य मनोयन पर कालाढूंगी में खुशी का माहौल ।
कालाढूंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कालाढूंगी चकलूआ निवासी सुच्चा सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया। उनके मनोनयन पर क्षेत्री लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए सुभकामनाए दी। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी सुच्चा सिंह ने कहा कि उनको शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो दायित्व दिया गया है उसका वह बखूबी इमानदारी से निर्वाहन करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत का आभार व्यक्त किया वही शुक्रवार को उनके मनोनयन पर मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल,दिवान सिंह बिष्ट,गोपाल बुधलाकोटी,हरीश मेहरा,विनोद बुधलाकोटी,मेहमूद हसन बंजारा,कविता बालियां,जसविंदर सिंह,कैलाश बुधलाकोटी,ललित मोहन सती,अखलेश वर्मा,शाकिर हुसैन,आदि ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।