Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यहाँ आकाशीय बिजली गिरने हो गई करीब 400 बकरियों की मौत ! पशुपालन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन

यहाँ आकाशीय बिजली गिरने हो गई करीब 400 बकरियों की मौत ! पशुपालन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन

By on June 26, 2023 0 262 Views

बागेश्वरः उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है. बागेश्वर जिले के कपकोट के झूनी में बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत हो गई है. जिससे पशुपालक को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कपकोट क्षेत्र में बारिश से सड़कें बंद हो गई है. इतना ही नहीं लोगों के घरों में मलबा घुस गया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बागेश्वर जिला आपदा अधिकारी अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखु टॉप में चरवाहों की बकरियों पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे काफी नुकसान होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी पहुंची और मौका मुआयना किया. मुआयने के दौरान घटनास्थल पर आकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है. जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है.

वहीं, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने पशुपालन विभाग को नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ताकि, पशुपालकों को कुछ राहत मिल सके. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जो सटीक साबित हो रहा है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर बह रहे हैं तो कई जगहों पर मलबा आने से सड़कें बाधित हुई है.

बता दें कि बारिश के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा ऋषिकेश में राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है. वहीं, मैदानी इलाको में जलभराव देखने को मिल रहा है. सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों को भी विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है.