Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • रुड़की: प्रधान के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, हायर सेंटर किया रेफर

रुड़की: प्रधान के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, हायर सेंटर किया रेफर

By on August 21, 2023 0 421 Views

रुड़की में रविवार देर रात एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर किया गया है।

बदमाशों ने कार सवार युवक पर की फायरिंग

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। युवक की पहचान नौशाद निवासी भगवानपुर के रूप में हुई है। नौशाद गांव के ग्राम प्रधान का भाई बताया जा रहा है। युवक देर रात कार से रुड़की से अपने घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार अंडरपास से गुजरी बाइक सवार बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

घायल को किया हायर सेंटर रेफर

फायरिंग मे एक गोली ग्राम प्रधान के भाई नौशाद को जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान के भाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होता देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मंगलोर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंची। जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मामले की हर बिंदू से जांच की जा रही है।