Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • देहरादून: बारिश के साथ ही बढ़ रहा डेंगू का डंक, एक दिन में आठ हजार जगहों पर मिला लार्वा

देहरादून: बारिश के साथ ही बढ़ रहा डेंगू का डंक, एक दिन में आठ हजार जगहों पर मिला लार्वा

By on August 23, 2023 0 451 Views

राजधानी देहरादून में दिन पर दिन डेंगू का डंक बढ़ रहा है। बरसाती मौसम में डेंगू का कहर भी लगातार बढ़ रहा है। बीते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को आठ हजार जगहों पर लार्वा मिला था। जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया है।

एक दिन में मिला आठ हजार जगहों पर लार्वा

बीते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में निरिक्षण किया था। निरिक्षण के दौरान एक दिन में आठ हजार जगहों पर लार्वा मिला था। टीम ने लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया। एक दिन में इतना लार्वा मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया मौके पर नष्ट

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई वॉलेंटियर्स की टीम ने शिवलोक कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, ब्राह्मणवाला, श्यामपुर, पुलिस लाइन, भंडारी बाग, आमवाला, देहराखास व रायपुर बस्ती में 857 घरों का भ्रमण कर 1322 साइट्स को चिह्नित कर लार्वा नष्ट किया।

वहीं रायपुर, सहसपुर, डोईवाला और शहरी क्षेत्र में 567 आशा कार्यकर्ताओं ने 20,660 घरों का भ्रमण कर 6,597 साइट्स को चिह्नित कर लार्वा नष्ट करा दिया गया है।

13 नए मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।

मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।

मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।

अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।