
आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद गूंजी पहुंचे पीएम मोदी, स्थानीय वाद्य यंत्र में आजमाया हाथ, धामी रहे साथ…Video
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है. पीएम मोदी आज फिर उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वहीं आदि कैलाश में दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंच गए हैं. जहां पीएम मोदी ने पारंपरिक लोक वाद्ययंत्र बजाया. इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की. इस मौके पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने आदि कैलाश के किए दर्शन
पीएम मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ के आदि कैलाश दर्शन के लिए पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने खास स्थानीय पोशाक पहन कर भगवान शिव की पूजा की. साथ ही पीएम मोदी इस दौरान भगवान शिव की आरती करते हुए और डमरू, शंख बजाते हुए दिखाई दिए. वहीं पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सबसे पहले सीमांत जिला पिथौरागढ़ के ज्योलिंगकोंग में लैंड किया. जिसके बाद पीएम मोदी उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन व मंदिर में पूजा की.