Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक ने उत्तराखंड परिवाहन के बस चालक व परिचालक को क्यों दिए एक हजार रूपए इनाम, पढ़िए पूरी खबर

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक ने उत्तराखंड परिवाहन के बस चालक व परिचालक को क्यों दिए एक हजार रूपए इनाम, पढ़िए पूरी खबर

By on April 28, 2022 0 193 Views

कालाढूंगी।भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक ने उत्तराखंड परिवाहन की बस में सफर किया ।इस दौरान बस के चालक व परिचालक के व्यवहार की सरहारना करते हुए खुश होकर एक हजार का नगद इनाम दिया। बुधवार को भाजपा पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक रानीखेत से एक विवाह में प्रतिभाग कर के अपने निवास हल्द्वानी तक का सफर उत्तराखंड परिवाहन की रानीखेत डिपो की बस में सफर कर के आ रहे थे इस दौरान बस के संविदा पर तैनात चालक रविंद्र व परिचालक संकर जोशी के यात्रियों के साथ किए व्यवहार से मनोज इतने प्रभावित हुए की उन्होंने दोनो को उनकी सेवा को देखते हुए एक हजार इनाम के तौर पर नगद धन राशि देकर उनका उत्सवर्धन किया।मनोज पाठक के व्यवहार से खुश होकर चालक व परिचालक ने भी उनका आभार जताते हुए राजनीति में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।वही इस दौरान बस में सफर कर रहे लोगो ने भी भाजपा नेता की सरहारना की।