
खेत से विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया गया इस अजगर का वजन 170 किलो, लम्बाई 20 फ़ीट है…
रामनगर। तराई-पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज से एक विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया गया है। यह अजगर 170 किलो वजन का है। जिसकी लम्बाई 20 फ़ीट है. इसे स्नैक्स कैचर तालीम हुसैन ने सैनिक कॉलोनी गोपीपुरा से पकड़ा है.. जिसे तराई पश्चिमी के डीएफओ कार्यालय लाया गया था।. जिसे यहाँ से जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।. इस अजगर को देखने डीएफओ ऑफिस मे लोगों की भीड़ जमा हो गई थी… इतना भारी भरकम अजगर देख सभी हैरान हैं..