Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड विधानसभा में गरमाया ‘देसी-पहाड़ी’ मुद्दा, वित्त मंत्री और विपक्ष आमने-सामने

उत्तराखंड विधानसभा में गरमाया ‘देसी-पहाड़ी’ मुद्दा, वित्त मंत्री और विपक्ष आमने-सामने

By on February 22, 2025 0 114 Views

उत्तराखंड विधानसभा में ‘देसी-पहाड़ी’ का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. इस मुद्दे पर विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान मामला गरमा गया. दरअसल, विधानसभा में वित्त मंत्री किसी सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी विपक्ष की ओर से ‘पहाड़ी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर तंज कसा गया. जिसके बाद मंत्री का पारा चढ़ गया.

विधानसभा में गरमाया ‘देसी-पहाड़ी’ मुद्दा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टिप्पणी कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की ओर से आई थी. इसके बाद सदन की कार्यवाही ‘देसी-पहाड़ी’ बहस में उलझ गई. विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘देसी-पहाड़ी’ के सवाल सदन में उठाए जाने पर विपक्ष को निशाने पर ले लिया। मंत्री ने कहा कि उन्हे अग्रवाल होने के नाते टारगेट किया जाता है.

सत्र के पहले दिन से चल रहा मंत्री और विधायक के बीच विवाद

बता दें मदन बिष्ट और प्रेमचंद अग्रवाल के बीच ये विवाद कोई नया नहीं है. सत्र के पहले दिन 18 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मदन बिष्ट ने विरोध जताया था. जिसके बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक पर शराब पीकर सदन में आने का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद विधायक मदन बिष्ट ने मंत्री पर पहाड़ी विधायक का अपमान करने का आरोप लगाया था. जिससे दोनों के बीच नाराजगी बढ़ गई थी

विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ था मामला

सदन में जब देसी और पहाड़ी पर हो रहा हंगामा लगभग दो मिनटों तक जारी रहा. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भी नाराजगी जाहिर की थी. ऋतु खंडूरी ने विधायकों की तुलना चौराहे पर लड़ते युवाओं तक से कर डाली थी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी के हस्तक्षेप के बाद ये पूरा मामला शांत हुआ था.