Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • रामनगर में वत्सल संस्था के द्वारा रन फ़ॉर हेल्थ का आयोजन – बालक वर्ग में ओमप्रकाश और बालिका में मीना प्रथम

रामनगर में वत्सल संस्था के द्वारा रन फ़ॉर हेल्थ का आयोजन – बालक वर्ग में ओमप्रकाश और बालिका में मीना प्रथम

By on December 26, 2021 0 266 Views

रामनगर। वत्सल सुदीप मासीवाल फाउंडेशन संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए वत्सल संस्था द्वारा एक रन फ़ॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को नगर क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शहर की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति जागरूक किया जा सके, जिसको लेकर एक मिनी मैराथन दौड़ जिसको रन फ़ॉर हेल्थ का नाम देकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे तीन सौ से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया, इस दौड़ को नगर के एम पी इंटर कॉलेज से लखनपुर चौराहे से डिग्री कालेज होते हुए बालाजी मंदिर से वापिस एमपी इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त की गई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ओम प्रकाश सिंह प्रथम, मंजीत मनराल द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, एवं मुकेश को सांत्वना पुरूस्कार बालिका वर्ग में मीना प्रथम, सुमन द्वितीय, इंदू बिष्ट तृतीय स्थान पर रही, इसके अलावा कुमारी रिंकी को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। कार्यक्रम के प्रति युवाओ मे खासा उत्साह दिखाई दिया, कार्यक्रम में संस्था की सचिव श्वेता मासीवाल ने कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा, और बेहतर स्वास्थ्य के लिए नशे से दूर रहने की अपील की। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने क्षेत्र की लचर और चरमराती स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके तहत युवाओ ने बैनर पर हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों ने और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हस्ताक्षर किया। संस्था की सचिव श्वेता मासीवाल ने बताया कि यह हस्ताक्षर किया गया बैनर कुमाऊँ कमिश्नर को सौंपा जाएगा, कार्यक्रम के अंत में बालिका वर्ग और बालक वर्ग के विजेता और सांत्वना पुरस्कार और ट्राफी स्वरूप पुरस्कार दिया गया, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। विजेता और अन्य प्रतिभागियों को संस्था सचिव श्वेता मासीवाल, भाष्कर मासीवाल, गगन शर्मा ने पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन इसरार अंसारी ने किया। कार्यक्रम में एम पी इंटर कॉलेज के एन सी सी कैडेट और पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम में रन फार लाइव के विनोद आर्या और सुशील कुमार, ने भी सहयोग दिया। कार्यक्रम में अंत में सभी प्रतिभागियों को जलपान दिया गया। इस दौरान अनुभव महरोत्रा, आशा करगेती, आरती महरोत्रा, पारस गोला, परवेज मलिक, दानिश मलिक, दीपक बिष्ट, संजय मेहता, इमरान हुसैन, मनीषा आर्या, आरिश सिद्दकी, सभासद दीपक डीसी, राजा सलमानी, शादाब आलम, सुरेन्द्र शाह, सचिन अरोरा, हिमांशु पांडेय, प्रकाश जोशी, चंकी पांडेय, आदि मौजूद रहे।