- Home
- कॉर्बेट नेशनल पार्क
- उत्तराखंड शासन का अधिकारी बताकर देहरादून में बड़ा लैंड फ्रॉड, पढ़ें पूरा मामला

उत्तराखंड शासन का अधिकारी बताकर देहरादून में बड़ा लैंड फ्रॉड, पढ़ें पूरा मामला
देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति को किसी और की जमीन का एक करोड़ रुपए का अनुबंध कर दो आरोपियों ने व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की. व्यक्ति की शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही एक आरोपी ने खुद को उत्तराखंड सरकार का अधिकारी बताया था.
जीएमएस रोड निवासी चंद्रशेखर लटवाल ने शिक़ायत दर्ज कराई है कि वह देहरादून में भूमि की तलाश कर रहे थे. इस दौरान पीड़ित की मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र सिंह से हुई. वीरेंद्र ने पीड़ित को दीपक शर्मा निवासी चंद्रमणि देहरादून से मिलवाया था. दीपक शर्मा ने बताया था कि वह अपनी जमीन बेचना चाहता है. उसके बाद दीपक ने पीड़ित की मुलाकात राकेश मिश्रा से कराई. दीपक शर्मा ने खुद को उत्तराखंड शासन में अधिकारी बताया.
उसके बाद दीपक शर्मा और राकेश मिश्रा ने 21 नवंबर 2023 को पीड़ित के साथ चालंग परगना परवादून जिला देहरादून की एक जमीन का अनुबंध किया. इसकी एवज में दीपक शर्मा और राकेश मिश्रा ने पीड़ित से एक करोड रुपए लिए. अनुबंध के अनुसार दोनों पक्षों में 6 महीने के बाद विक्रय पत्र संपादित किया जाना था. 6 महीने बाद आरोपियों ने एक महीने का समय और मांगा, लेकिन पीड़ित को शक होने के बाद जब पीड़ित ने जमीन की जांच पड़ताल की तो पता चला की जमीन उनकी नहीं थी. आरोपियों ने फर्जी अनुबंध पत्र तैयार किया. अब जब पीड़ित अपनी रकम आरोपियों से मांग रहा है तो उसकी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
थाना राजपुर प्रभारी सैंकी सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार आरोपी दीपक शर्मा और राकेश मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.