Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • ह्यूमन वाइल्डलाइफ कनफ्लिक्ट पर आधारित प्रोग्राम के तहत अलग – अलग राज्यों के 15 IFS पहुंचे कॉर्बेट पार्क, अफसरों ने जुटाईं अहम जानकारियां

ह्यूमन वाइल्डलाइफ कनफ्लिक्ट पर आधारित प्रोग्राम के तहत अलग – अलग राज्यों के 15 IFS पहुंचे कॉर्बेट पार्क, अफसरों ने जुटाईं अहम जानकारियां

By on December 21, 2024 0 182 Views

रामनगर: देश के अलग अलग राज्यों से 15 आईएफएस अफसरों की टीम आज कॉर्बेट पहुंची. टीम ने कॉर्बेट में बैठक कर पार्क के मैनेजमेंट, ईको टूरिज्म, वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों से यहां के वन एवं वन्यजीवों के प्रबंधन आदि विषयों पर भी अहम जानकारियां हासिल की.

बता दें आज कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में देश के अलग-अलग राज्यों के 15 आईएफएस अफसरों की टीम एफआईआई देहरादून के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर कॉर्बेट पार्क पहुंची. 15 सदस्यीय टीम ने विभिन्न विषयों को लेकर जानकारियां हासिल की. इसमें वन्यजीव प्रबंधन, मानव वन्यजीव संघर्ष को जानकारी जुटाई. दल में आए मुरादाबाद के डीएफओ सूरज कुमार ने कहा मैदानी क्षेत्रों में और गवर्नमेंट पार्क में मानव वन्य जीव संघर्ष अलग प्रकार का है. वहां पर लेपर्ड की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा जिस तरह इंसानों की संख्या बढ़ रही है इसी तरह वन्यजीव भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा हमें इनके वास स्थलों में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कहीं ना कहीं कई मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के लिए बहुत बार इंसान भी जिम्मेदार होता है.

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया ह्यूमन वाइल्डलाइफ कनफ्लिक्ट पर केंद्रित देहरादून एफआईआई द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिस क्रम में सभी आईएफएस यहां आये हैं. आईएफएस अफसरों ने कॉर्बेट पार्क का भ्रमण किया. यहां की गतिविधियों की जानकारी जुटाई. वाइल्डलाइफ कनफ्लिक्ट, मैनेजमेंट को कम करने को लेकर किये जा रहे कार्यों के बारे में जाना.