Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • काशीपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन में की जनसभाएं

काशीपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन में की जनसभाएं

By on January 20, 2025 0 28 Views

काशीपुर: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य काशीपुर पहुंचे. इस दौरान यशपाल आर्य ने नुक्कड़ सभाओं के जरिए राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया और नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर स्थिति में है. प्रदेश की जनता ने निकाय चुनाव में परिवर्तन का मन बना लिया है. भारतीय जनता पार्टी की घोषणाओं और वादों पर प्रदेश की जनता ने भरोसा किया, लेकिन कुछ भी वादे पूरे नहीं हुए और धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ.

यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां शून्य हैं और लेखा-जोखा कुछ भी नहीं है. धर्म और राजनीति इन का हथियार बन चुका है. जनता आखिर कब तक उनके वादों पर भरोसा करेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या निकाय चुनाव हो जनता ने हर बार भारतीय जनता पार्टी के वादों पर भरोसा जताया है, लेकिन जो वादों की तस्वीर भारतीय जनता पार्टी की हम देखते थे, वह केवल खोखले वादों में तब्दील होकर रह गई है.

यशपाल आर्य ने कहा कि काशीपुर शहर समस्याओं का अंबार है, बुनियादी समस्याएं बहुत हैं और विकास हमारी प्राथमिकता है. संदीप सहगल युवा हैं और शिक्षित भी हैं, उन्हें समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गलतफहमी में है और कांग्रेस को हल्के में ले रही है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव में धन बल के साथ-साथ सत्ता का और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. इस चुनाव में भी भाजपा ने धनबल का प्रयोग, सरकारी मशीनरी और सत्ता के दुरुपयोग के बल पर चुनाव जीतने के मंसूबे पाल रखे हैं. कांग्रेस उनके यह मंसूबे पूरे नहीं होने देगी.