Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • जागेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह मेहरा,का कालाढूंगी में जोरदार स्वागत किया गया।

जागेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह मेहरा,का कालाढूंगी में जोरदार स्वागत किया गया।

By on March 15, 2022 0 169 Views

कालाढूंगी।जागेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह मेहरा,का कालाढूंगी में जोरदार स्वागत किया गया।मंगलवार को जागेश्वर के विधायक मेहरा के कालाढूंगी पहुचने पर गंगा फिलिंग स्टेशन पर प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा के नेतृत्व में उनका फूल मालाओं से जोरदार सुवागत किया गया।इस दौरान विधायक ने कहा कि व जनता का आभार व्यक्त करते है जिसने उन्हें विजय बनाया।उन्होंने कहा व जनता के विस्वास पर खरा उतरने की पूरी कोसिस करेंगे।और क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेगे। वही पत्रकारों के सवाल पर धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने बात पर उन्होंने कहा धामी जी के नेतृत्व में भाजपा ने पूरे प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज करी है ।इसलिए धामी जी मुख्यमंत्री बनने के लिए सबसे योग्य है।केंद्र नेतृत्व को धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने पर विचार करना चाहिए।इस दौरान ,मयंक मेहरा,नीरज तिवारी, नरेंद्र बिष्ट, गोपाल बिष्ट, सुरेश चंद्र उप्रेती,शाकिर हुसैन,शावेज आफताब, मोहित,राहुल आर्या, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।