Breaking News

6 वरिष्ठ PCS अधिकारी IAS पद पर पदोन्नत

By on August 31, 2023 0 646 Views

उत्तराखंड कैडर के 6 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का आईएएस रेंक में हुआ प्रमोशन !! राज्य विजिलेंस में चल रही जांच के कारण सीनियर पीसीएस अधिकारी निधि यादव का प्रमोशन लटका !!

देहरादून उत्तराखंड कैडर के 6 सीनियर।पीसीएस अफसरों का आईएएस रेंक में प्रमोशन हो गया है।केंद्र सरकार से आदेश जारी हो गए है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 के नियम 8(1) और भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1955 के नियम 9(1) और भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियम 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग (परिवीक्षा) नियमावली, 1954 के तहत, राष्ट्रपति उक्त विनियमावली के विनियम 5(1) के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित रिक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्यों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं। राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 5(1) के अंतर्गत 2021 की चयन सूची को अगले आदेशों तक परिवीक्षा पर रखने तथा उन्हें उत्तराखंड संवर्ग में आवंटित करने हेतु-