Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शाहजहांपुर: 1 लाख का इनामी बदमाश शाहनूर एनकाउंटर में ढेर, लूट, हत्या के 32 मुकदमों में था वांछित

शाहजहांपुर: 1 लाख का इनामी बदमाश शाहनूर एनकाउंटर में ढेर, लूट, हत्या के 32 मुकदमों में था वांछित

By on July 18, 2024 0 485 Views

शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में बुधवार देर रात हुए एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ़ शानू को ढेर कर दिया. मृतक बदमाश संभल जले का रहने वाला था और उस पर लूट, हत्या, डकैती के दर्जनों केस दर्ज थे. थाना मदनापुर के गांव बिथनापुर में एसटीएफ बरेली यूनिट ने बदमाश को घेरा था, जिसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में शानू मारा गया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना थाना तिलहर क्षेत्र के पिथनापुर गांव के पास की है, जहां एक लाख का कुख्यात इनामी बदमाश को एसटीएफ की बरेली यूनिट ने मुठभेड़ में ढेर किया. कुख्यात बदमाश शाहनूर उर्फ शानू पर हत्या, लूट और डकैती सहित 32 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश शाहनूर उर्फ शानू संभल जिले का रहने वाला था और उस पर जिला संभल के ही थाना मैनाठेर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. बदमाश शाहनूर को दो गोलियां लगी थी. जिसके बाद एसटीएफ और थाना तिलहर पुलिस उसे इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

एक लाख का इनाम हुआ था घोषित

एसटीएफ के मुताबिक शाहनूर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी थी. उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थे. बावजूद इसके वह लगातार अपराध कर रहा था. इसी साल मई में उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. तभी से एसटीएफ को उसकी तलाश थी. बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहनूर अपने साथियों के साथ मदनापुर क्षेत्र में हैं. जिसके बाद उसकी घेराबंदी की गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में शाहनूर गोली लगने से घायल हो गया और उसके साथ भाग निकले, शाहनूर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाय गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.