Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • राजभवन ने OBC आरक्षण संबंधी विधेयक को दी मंजूरी, जल्द जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

राजभवन ने OBC आरक्षण संबंधी विधेयक को दी मंजूरी, जल्द जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

By on December 10, 2024 0 172 Views

निकाय चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया है। राजभवन ने निकायों में ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है। शहरी निकायों में आरक्षण के विधेयक को मंजूरी मिल गई है।

निकायों में ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। इस फैसले का सभी को लंबे समय से इंतजार था। बता दें कि एक महीने से राजभवन में आरक्षण विधेयक अटका हुआ था। आज राजभवन की मंज़ूरी के बाद सूबे में सियासी सरगर्मियाँ तेज होने के आसार हैं। बता दें कि अब प्रदेश में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक ओबीसी आरक्षण लागू किया जाएगा।

ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।