Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यहाँ उम्मीदवार ने बुलवाईं गर्ल डांसर, चलती गाड़ी पर करवाया डांस; DJ पर बजवाया खुद पर लिखा गाना,देखें Video

यहाँ उम्मीदवार ने बुलवाईं गर्ल डांसर, चलती गाड़ी पर करवाया डांस; DJ पर बजवाया खुद पर लिखा गाना,देखें Video

By on November 15, 2023 0 853 Views

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर को लेकर चर्चा खत्म नहीं हो रही. वोट न देने पर पानी में कूदकर खुदकुशी करने की धमकी देने के बाद अब कांग्रेस कैंडिडेट ने चुनाव प्रचार में नया हथकंडा अपनाया. ग्रामीण मतदाताओं को रिझाने के लिए बाकायदा डीजे और डांसर का इंतजाम किया गया. खुद पर गाना लिखवाकर रिकॉर्ड करवाया और फिर डीजे की धुन पर डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए. इस पूरी चुनावी रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

देखें Video:-

राजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर ने अपनी चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए गर्ल डांसरों को बुलवाया था. रैली में डीजे पर बज रहे ‘बापू सिंह तंवर जितवाय दिओ…’ गाने पर चलती हुई गाड़ी के ऊपर महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए. साथ ही एक गाड़ी में भजन गायक भी मतदाताओं को रिझा रहे थे.

मतदान से पहले वोटर्स को रिझाने पूरी ताकत लगा रहे प्रत्याशियों के अजब गजब वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है. एक वायरल वीडियो में राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार बाबू सिंह तंवर लोगों से कहते नजर आए, ”विरोधियों को वोट मत देना, नहीं तो मोहनपुरा बांध (स्थानीय डैम) में पानी भरा है, पत्थर बांधकर कूद जाऊंगा, फिर तुम्हें बापू कभी नहीं मिलेगा, ढूंढते रह जाओगे. यह भविष्य का चुनाव है, मौत और जिंदगी का सवाल है, हमें पना मान सम्मान बनाकर रखना है, वरना खिलचीपुर के बाजार में नहीं जा पाओगे, नाक कट जाएगी.”

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. इसके चलते 15 नवंबर यानी बुधवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चुनाव में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.