Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • बंशीधर भगत ने वन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर की कई विकास योजनाओं पर की चर्चा

बंशीधर भगत ने वन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर की कई विकास योजनाओं पर की चर्चा

By on March 30, 2023 0 192 Views

कालाढूंगी।विधायक बंशीधर भगत ने वन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर की कई विकास योजनाओं पर चर्चा की वही कई स्थानों का निरक्षण भी किया।गुरुवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी पहुंचकर नगर पंचायत के सभागार में वन वन विभाग व सिंचाई विभाग व नगर प्रशासन के साथ बैठक कर बोर नदी में बनने वाले तिमला सिरोत पर मिनी बैराज, धापला मार्ग को बाल्मिकी बस्ती के पीछे होते हुए इंटर कालेज की दीवार से होते हुए हल्द्वानी मार्ग में मिलाए जाने, अधर में लटके खेल मैदान,गंदे नाले ,सिंचाई नेहर, व नगर की पेयजल योजना को लेकर विभाग से वार्ता की व सभी योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने को कहा वही विधायक ने अधिकारियों साथ मिलकर धापला मार्ग,खेल मैदान, बाल्मिकी बस्ती में बारात घर,गंदे नाले,नायगांव में वन विभाग से लगे मार्ग का निरक्षण किया।इस दौरान विभागी अधिकारियों ने योजनाओं की रूप रेखा तैयार करने के लिए सप्ताह भर का समय मांगा है। इस दौरान कुमाऊ कंजरवेटर वेटर , डी, एफ, ओ,कुंदन कुमार, एस, डी, ओ, किरन शाह गुवासकोटी,रेंजर के,आर,आर्य,सिंचाई विभाग से कुमाऊ चीफ,संजय शुक्ल, अधीक्षण अभियंता,आर बी,सिंह,अधिशाषी अभियंता नैनीताल, अनिल कुमार वर्मा, ए, ई,कैलाश चंद्र रजवार, जे, ई,हरीश चंद्र भट्ट, नीतू मेहता,नगर पंचायत ई, ओ,ईश्वर सिंह,सहित नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्युरा,गोपाल बुधलाकोटी,दिवान सिंह बिष्ट,हरीश मेहरा,विनोद बुधलाकोटी,महेंद्र दिगारी,दीनू सती,कैलाश बुधलाकोटी, धापला प्रधान दयानंद आर्या, पुरन जोशी,शाकिर हुसैन,मनमोहन बसेड़ा,सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।