Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

By on October 7, 2023 0 568 Views

उत्तराखंड में एक बार फिर से शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ और हल्द्वानी के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

शनिवार सुबह उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के हल्द्वानी के साथ ही कई क्षेत्रों में भूकंप का झटके महसूस किए गए। दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकले। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 नापी गई। भूंकप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

नेपाल था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र नेपाल में था। नेपाल में सात अक्टूबर शनिवार को दोपहर 11:30:03 IST पर 10 किमी की गहराई पर भूकंप आया। जिसके झटके उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। बता दें कि इस से पहले नेपाल में मंगलवार को भी भूकंप आया था। नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.2 और 4.6 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए

भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं

फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की और जान मन की हानि की कोई खबर नहीं है। लेकिन एक के बाद एक लगातार आ रहे भूकंप के कारण लोगों में डर का माहौल है। बता दें कि एक हफ्ते के भीतर उत्तराखंड में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/ 1710541082843545840