Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में कई IFS अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तराखंड में कई IFS अधिकारियों का ट्रांसफर

By on April 3, 2025 0 157 Views

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में मंगलवार एक अप्रैल को कई बड़े बदलाव किए गए. कई आईएफएस (भारतीय वन सेवा) के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा कई अधिकारियों को कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए कुछ को नई तैनाती भी दी गई है. एक अप्रैल देर शाम को शासन स्तर से ये आदेश जारी किए गए है.

यहां देखिए ट्रांसफर लिस्ट

  1. प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उन्हें योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  2. प्रमुख वन संरक्षक एसपी सुबुद्धि को जैव विविधता उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में एसपी सुबुद्धि पर राज्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन निदेशालय के निदेशक की जिम्मेदारी भी है.
  3. अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस ली गई है. निशांत वर्मा पर वनाग्नि आपदा प्रबंधन उत्तराखंड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार है.
  4. मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक परियोजना और वानिकी देहरादून की नई जिम्मेदारी दी है.
  5. उप वन संरक्षक सुबोध कुमार काला को उप मुख्य कार्याधिकारी कैंपा को जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि कल 31 मार्च को आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने भी उत्तराखंड के मुख्य सचिव के तौर पर अपना चार्ज लिया था. चार्ज लेने के बाद एक अप्रैल को मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कई फेरबदल किए.