Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • 7 किमी पैदल चले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, नैनीताल के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

7 किमी पैदल चले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, नैनीताल के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

By on March 26, 2025 0 173 Views

नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मंगलवार को नैनीताल के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान कमिश्नर ने करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विभागों के अफसरों और ठेकेदारों से विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का दौरा

नैनीताल में चल रहे विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण के कार्यों का मंडलायुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान दीपक रावत ने निर्माणदाई संस्था और ठेकेदारों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. दीपक रावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कार्यों का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तल्लीताल पहुंच कर नैनीझील के जलस्तर के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.

नैनी झील के गिरते जलस्तर की मांगी रिपोर्ट

मुख्य अभियंता सिंचाई ने बताया कि इस वर्ष सर्दियों में सामान्य से कम बारिश होने से झील का जल स्तर थोड़ा कम हुआ है. इस पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एनआईएच एजेंसी से वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक तरीके जांच कराते हुए सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे अप्रैल माह में ड्रेजिंग कार्य मैनुअल तरीके से किया सके.

7 किलोमीटर पैदल चलकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण

बताया गया कि नैनीझील में पहाड़ों से 6 जल स्रोत (नाले) आते हैं. इनकी नियमित तौर पर सफाई और अन्य कार्य कराए जाने हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी मंडलायुक्त द्वारा दिए गए. दीपक रावत ने कहा कि इस कार्य को कराने के लिए विकास प्राधिकरण से धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी. निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर तल्लीताल से मल्लीताल, नैनादेवी, पाषाण देवी, फांसी गधेरा तक का पैदल दौरा किया.

सड़क किनारे पड़ी भवन सामग्री हटाने का निर्देश

मंडलायुक्त ने सड़कों के किनारे विभिन्न स्थानों पर पड़ी सरकारी एवं निजी भवन सामग्री को 15 दिन के भीतर हटाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए. उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जगह-जगह पर अनियंत्रित रूप से लगे पुराने साइन बोर्ड को हटाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता खराब ना हो. उन्होंने नगर की नियमित रूप से सफाई और सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा करकट करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने और इसे अभियान के तहत चलाने के निर्देश दिए.

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र माल रोड का किया निरीक्षण

नैनीताल की माल रोड में वर्ष 2018 में हुए बड़े भूस्खलन के बाद से क्षतिग्रस्त माल रोड का का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से सड़क की मरम्मत की जानकारी ली. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि माल रोड में 40 मीटर लम्बाई में ट्रीटमेंट कार्य हेतु 3 करोड़ 49 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है. साथ ही सड़क मरम्मत कार्य गतिमान हैं. मंडलायुक्त ने सड़क मरम्मत का कार्य पर्यटन सीजन से पूर्व करने को कहा.

मानसखंड मंदिर माला के कार्य का जायजा लिया

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मानसखंड मंदिर माला के अन्तर्गत धार्मिक पर्यटन को बढ़ाए जाने हेतु सरकार द्वारा नैना देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण आदि सुविधाओं हेतु जारी 11 करोड़ 1 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी ली. उन्होंने दो महीने के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान बताया गया कि उक्त कार्य के अन्तर्गत 16 नई दुकानें भी बनायी गयी हैं. आयुक्त ने संबंधितों को दुकानें तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिए.

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र ठंडी सड़क का देखा विकास कार्य

2020 में नैनीताल में हुए भूस्खलन के दौरान क्षतिग्रस्त ठंडी सड़क का मंडलायुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान सिंचाई विभाग द्वारा पाषाण देवी मंदिर के निकट 9 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्य प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए ठंडी सड़क क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बेहतर करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए व्यू प्वाइंट का बेहतर रख रखाव और पुलिस विभाग को ठंडी सड़क क्षेत्र का समय समय पर गश्त करने के निर्देश दिए. कमिश्नर दीपक रावत ने झील के वातन (एरिफिकेशन) प्रक्रिया आदि की जांच हेतु लगाए गए संयंत्र का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली.