Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • चुनाव आयोग ने जारी किया बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम, पांच सितंबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने जारी किया बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम, पांच सितंबर को होगी वोटिंग

By on August 9, 2023 0 189 Views

देहरादून: उत्तराखंड की बागेश्वर विधान सभा के उपचुनाव लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी। वहीं, पांच सितंबर को वोटिंग होगी। बता दें कि यह सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद खाली हुई थी।

ये है पूरा कार्यक्रम

  • 10 से 17 अगस्त के बीच होगा नामांकन।
  • 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख।
  • पांच सितंबर को होगी वोटिंग।
  • आठ सितंबर को होगी मतगणना।

सहानुभूति का कार्ड खेलेगी भाजपा

उपचुनाव में भाजपा सहानुभूति का कार्ड खेल सकती है। दास के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस पर लोगों की नजर टिकी है। सबसे पहले नंबर दास की पत्नी पार्वती दास का हो सकता है। भाजपा दिवंगत नेताओं की पत्नियों को महत्व देती रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा के कद्दावर नेता प्रकाश पंत का है। उनके निधन पर उनकी पत्नी चंद्रा पंत को भाजपा ने टिकट दिया था। इस लिहाज से देखा जाए तो स्व. चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास उनकी उत्तराधिकारी हो सकती हैं। बहुत कुछ उनकी (पार्वती दास) इच्छा पर भी निर्भर रहेगा। बहरहाल दास का उत्तराधिकारी दास के ही परिवार से आने की संभावना जताई जा रही है। दास के पुत्र गौरव दास भी पिता की विरासत संभाल सकते हैं। विरासत की बात बहुत हद तक भाजपा संगठन के रुख पर निर्भर रहेगी।