Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • खाते से उड़ाए ऐमेजाॅन अधिकारी बताकर 63 हजार 500 रुपए।

खाते से उड़ाए ऐमेजाॅन अधिकारी बताकर 63 हजार 500 रुपए।

By on July 30, 2021 0 273 Views

काशीपुर। ऐमेजाॅन अधिकारी बताकर एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठग 63 हजार 500 रुपयों की नकदी ले उड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। वार्ड नंबर 17 पैराडाइज काॅलोनी टांडा उज्जैन निवासी सत्य पाल आर्य पुत्र हरदान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में

बताया कि कुछ समय पूर्व उसके द्वारा ऐमेजाॅन आनलाइन साइड से ड्राई फूड्स का आर्डर दिया गया था। आर्डर प्राप्त होने पर ड्राई फूड्स की क्वालिटी खराब निकली जिसे वापस भेजने व धनराशि रिफंड लेने हेतु उसके द्वारा गूगल से अमेजाॅन का कस्टमर केयर नंबर सर्च कर काॅल किया गया। इस दौरान काॅल रिसीव नहीं हुई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीते 10 जून को उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को ऐमेजाॅन अधिकारी बताकर पैसा रिफंड करने का झांसा देते हुए कुछ प्रक्रियाएं कराई। फोन करता को जैसे ही जरूरी जानकारी दी गई अचानक बंधन बैंक से 60 हजार व पेटीएम खाते से 3500 रुपयों की धनराशि कट गई। ठगी का अहसास होने पर तथाकथित ऐमेजाॅन अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। घटना के लगभग डेढ़ माह बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।