Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उद्यान विभाग के कर्मचारी घनश्याम सिंह बिष्ट के सेवानिर्त्र होने पर उनको विधाई दी गई ।

उद्यान विभाग के कर्मचारी घनश्याम सिंह बिष्ट के सेवानिर्त्र होने पर उनको विधाई दी गई ।

By on June 30, 2022 0 202 Views

कालाढूंगी। उद्यान विभाग के कर्मचारी घनश्याम सिंह बिष्ट के सेवानिर्त्र होने पर उनको विधाई दी गई । विकास खण्ड कोटाबाग के उधान विभाग में कार्य कार्यरत बिष्ट जी को अपनी सेवा देते हुए 37 वर्ष पूर्ण हो गए है। उनके सेवा पूरी करने पर विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा बिष्ट को भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में केन्द्र के प्रभारी श्याम‌ • रा० पो,कालाढूंगी की प्रभारी तिवारी रा० पो,रामनगर के प्रभारी कु,नेहा ,डाक्टर अर्जुन सिंह परवाल “करन दारा प्रसाद मनोहर लाल . प्रभारी एस,यू, टी, टी,बैल पडाव के प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।