Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फ्री में बिजली मिल सकती है तो गरीब लोगों को क्यों नहीं : आप नेता

जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फ्री में बिजली मिल सकती है तो गरीब लोगों को क्यों नहीं : आप नेता

By on July 16, 2021 0 296 Views

 

देहरादून । उत्तराखंड की गरीब जनता को मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास
पर धरना देने जा रहे आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को आज राजभवन के
सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र
जुगरान प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग प्रदेश प्रवक्ता नवीन व जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्ससेना सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ नेता आज जब प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें राजभवन के सामने से गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी में बैठा कर अज्ञात स्थान पर ले गई। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना
है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फ्री में बिजली मिल सकती है तो फिर उत्तराखंड के गरीब लोगों को फ्री बिजली क्यों नहीं मिल सकती मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना ही होगा आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों के हित में सड़कों पर उतर चुकी है और अब वह सरकार के किसी भी दबाव में नहीं आएगी और जनता के लिए उसकी समस्याओं के निदान हेतु किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।