- Home
- उत्तराखण्ड
- सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व प्रधान।

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व प्रधान।
कालाढूंगी। मंगोली से विवाह समारोह से वापस लौट रहे कोटाबाग के नया पांडे गांव निवासी भाजपा नेता, पूर्व प्रधान एवं प्रधान पति उमेश तिवारी की कार के ब्रेक फेल हो जाने से कार में सवार दो लोग घायल हो गए। कार चालक भगत सिंह बिष्ट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पूर्व प्रधान उमेश तिवारी अपने कुछ परिचित लोगों के साथ एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे कि कालाढूंगी के निकट लाल मिट्टी पर उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए। चालक को इसका अहसास होने पर उसने कार को पहाड़ी से टकराते हुए रोक लिया। इस घटना में कार में सवार उनके परिचित गंगा दत्त पंत व माधवी देवी घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।