Breaking News

विषैले पदार्थ का सेवन करने से हुई महिला की मौत

By on January 9, 2022 0 228 Views

रामनगर।मानसिक तनाव के चलते एक महिला ने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।जहां उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह ग्राम चिलकिया निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता जो काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी और उसका उपचार हल्द्वानी से चल रहा था शनिवार की सुबह उसने घर में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्राम चिल्कीया निवासी अनीता नाम की एक महिला ने घर में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया।जिससे उसकी मौत हो गई।पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर सो सव परिजनों को सौंप दिया गया है।उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से तनाव में थीं और उसका उपचार चल रहा था।6 साल पहले उसकी शादी हुई थीं।बताया कि पांच साल की पुत्री हैं।मृतक के पति मजदूरी करते है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।