
पुरस्कृत होने के बाद महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे का स्वागत
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे का नेपाल से लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।स्टाफ क्लब द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि प्राचार्य प्रो.पाण्डे को भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड-2024 से नेपाल में सम्मानित किया गया है।स्टाफ क्लब सचिव डॉ.नरेश कुमार ने स्वागत सम्बोधन किया।इस अवसर पर प्रो.पुनीता कुशवाहा ,प्रो.अनीता जोशी,प्रो.जे.एस.नेगी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने प्राचार्य प्रो.पाण्डे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंच संचालन डॉ.अलका राजौरिया ने किया।