
रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार के पास से 03.040 किलोग्राम गंजा बरामद किया।
रामनगर। Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूर्य प्रकाश आर्या पुत्र प्रकाश चन्द्र आर्या नि० टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 और जतिन रावत पुत्र स्व० चन्दन सिंह नि० टेड़ा रोड लखनपुर रामगनर को चैकिंग के दौरान लदुआचौड़ बेण्ड गर्जिया रामनगर से स्कूटी नं0 uk19b 5867 में कुल 03.040 कि०ग्रा० अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर एन०डी०पी०एस० एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया ।