Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ‘मुझे बख्श देना’ बोलकर कोबरा को बचाने हौज में कूदा, सांप ने तीन जगह डसा; वेंटीलेटर पर लड़ रहा जंग, देखें खौफनाक Viral Video

‘मुझे बख्श देना’ बोलकर कोबरा को बचाने हौज में कूदा, सांप ने तीन जगह डसा; वेंटीलेटर पर लड़ रहा जंग, देखें खौफनाक Viral Video

By on October 8, 2023 0 634 Views

मेरठ: मेरठ में नशे की स्थिति में सीसीएसयू कैंपस का एक कर्मचारी कोबरा को बचाने के लिए हौज के पानी में कूद पड़ा। छात्रों की भीड़ में कर्मचारी नाग को हाथ जोड़ते हुए उसे निकालने की बात कहकर खुद को बख्शने की बात कहता है।

जैसे ही कर्मचारी हौज में नाग को पकड़ने का प्रयास करता है तो नाग उस पर हमला कर देता है। नाग ने कर्मचारी को तीन-चार जगह डस लिया।

हालांकि कर्मचारी नाग का मुंह दबोचे हुए छात्रों से खुद को बाहर खींचने के लिए कहता है। छात्र उसे बाहर खींचते हैं और वह नाग को छोड़ देता है। नाग तो बच गया, लेकिन कर्मचारी वेंटीलेटर पर है। कर्मचारी का नाम अर्जुन बताया गया है। छात्रों के अनुसार हौज से बाहर आने के बाद भी वह नशे के चलते बोलने की स्थिति में नहीं था। छात्रों ने कर्मचारी के शरीर पर चार जगह कट लगाए।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कर्मचारी हौज में कूदकर उस सांप को बचाने की कोशिश करता है। इससे पहले वो सांप से कहता है कि उसे न काटे। इसके बाद वो जैसे ही सांप को बचाता है सांप उसे काट लेता है। सांप को बचाने की पूरी प्रक्रिया में सांप ने कर्मचारी को तीन बार काटा। छात्रों की मदद से वो बाहर तो आ गया लेकिन उसकी जान पर खतरा बन गया।

सूचना पर विवि की एम्बुलेंस कर्मचारी को लेकर मेडिकल पहुंची। देर रात कर्मचारी को वेंटीलेटर पर लाना पड़ा। फिलहाल उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और हालत गंभीर है। एक दिन पहले ही कैंपस में सांप पकड़ने और इससे बचने के लिए वर्कशॉप भी हुई थी। पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कर्मचारी के काम के लिए कुछ उसकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी बताया है।