Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • उत्तराखंड मे बारिश का सितम ! लोगों ने फिर निकाले कपड़े गर्म, जानिए कब तक बना रहेगा बारिश का मौसम ?

उत्तराखंड मे बारिश का सितम ! लोगों ने फिर निकाले कपड़े गर्म, जानिए कब तक बना रहेगा बारिश का मौसम ?

By on May 1, 2023 0 147 Views

देहरादून: उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। 3 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक वाले इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।