
विधायक भगत का जाना हाल।
कालाढूंगी। देहरादून पहुंचकर कालाढूंगी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत का हाल जाना। भगत का विगत दोनों घुटने का ऑपरेशन हुआ है। जिस कारण वो कुछ स्वस्थ हैं। भाजपा अल्पंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महमूद हसन बंजारा सहित सभासद नसीम जहां, जिला मीडिया प्रभारी शाकिर हुसैन, इनायत अली खान, भाजपा के वरिष्ठ नेता तारा चंद्र पांडे ने देहरादून पहुंचकर विधायक भगत का हाल जाना एवं उनके शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की।