
चंपावत: धामी ने गोल्ज्यू देवता के दरबार मे दी हाजरी, कैंप कार्यालय में सुनी लोगों की समस्याएं, पूर्व सैनिकों से की बातचीत
चंपावत: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत चंपावत पहुंचे। शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी गोरल चौड़ हेलीपैड में उतरे। यहां से सीएम पहले गोरल मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर क्षेत्र के लोगों से बातचीत की। सीएम ने बच्चों से भी बात की और उनका हाल जाना। बच्चे सीएम से बात करके उत्साहित नजर आए।
यहां पूजा अर्चना के बाद सीएम वन पंचायत सभागार में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन कार्यक्रम पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अपने साथ घर से टिफिन लेकर आए कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर की समस्याओं को लेकर भी सीएम से चर्चा की।
चंपावत कैंप कार्यालय में सीएम ने जनता की समस्याओं को सुना। सैकड़ों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से लोग शिक्षा, सड़क, पानी, व्यक्तिगत समस्याओं के पत्र लेकर पहुंचे। इसके अलावा विभिन्न संगठन के लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्या रखी। पूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने सैनिक कल्याण भवन के सभागार को ठीक करने की समस्या प्रमुखता से रखी। इस दौरान सीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्या को प्रमुखता से सुना। कैंप कार्यालय सभागार में सीएम ने जनता के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन का भरोसा दिया।