Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • बौर नदी को पार कर रहे दो युवकों में से एक की मौत

बौर नदी को पार कर रहे दो युवकों में से एक की मौत

By on August 11, 2023 0 311 Views

कालाढूंगी।बौर नदी को पार कर रहे दो युवकों में से एक की मौत जबकि दूसरे युवक को वन कर्मियों द्वारा बचा लिया गया।कालाढूंगी तहसीलदार प्रयंका रानी ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार को मोटेश्वर महादेव मंदिर से बोर के रस्ते अपने घर को वापस जा रहे पंकज तिवारी पुत्र मोहन तिवारी 16 वर्ष,दूसरा युवक नितिन तिवारी पुत्र रमेश चंद्र तिवारी 15 वर्ष निवासी पूरनपुर चकलुआ कालाढूंगी बोर नदी के तेज बहाव में बहने लगे इस दौरान गस्त कर रहे वन कर्मी नरेश सैनी, व हरिओम ने दोनो युवकों बचाने का प्रयास किया जिसमे वन कर्मियों ने पंकज तिवारी को तो बचा लिया गया मगर नितिन तिवारी पानी के तेज बहाव में बह गया बताया जा रहा है की बोर पार मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था जिससे ये युवक वापस आ रहे थे।वही थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया की घटना लगभग 3 बजे की है तहसील प्रशासन और हमारे पुलिस कर्मियों सहित ग्रामीणों की मद्दत्त से देर साम 6 बजे नदी में बह नितिन को खोज कर कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा नितिन को मृत्यु घोषित कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों सोप दिया जाएगा। घटना से क्षेत्र में सोक की लहर फैल गई।वही बताया जा रहा है की नितिन हल्द्वानी में किसी संस्कृत स्कूल में पढ़ाई करता था।इस दौरान पुलिस व तहसील परशासन पूरी मुस्तेदी के साथ मोजूद रहा।