
हल्द्वानी का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ।
हल्द्वानी का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हरीश चन्द्र पंत (योगाचार्य) ने इस शिविर को छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त बताया। स्वयंसेवी भावना पोखरिया ने मुख्य अतिथि का बैच अलंकरण किया। इस सत्र के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगि- अलंकरण किया। इस सत्र के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत किया तथा अन्य स्वयंसेवियों को उपहार स्वरूप भेंट प्रदान की गई। सात कार्यदिवसों में सर्वश्रेष्ठ रहे शिविरार्थियों को प्रधानाचार्य महोदया द्वारा सम्मानित किया गया । प्र० श्रीमती सुधा जोशी ने अपने सम्बोधन में छात्राओं की उपलब्धि को सराहा और कैम्प को सफलता पूर्वक चलाने के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कबिता पाठक और श्रीमती जया हलाला उपस्थित रहे।