Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड चारधाम यात्रा में तैनात होंगे देशभर के एम्स से करीब 30 डॉक्टर्स, जानिए स्वास्थ्य विभाग की रणनीति?

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में तैनात होंगे देशभर के एम्स से करीब 30 डॉक्टर्स, जानिए स्वास्थ्य विभाग की रणनीति?

By on April 5, 2025 0 57 Views

देहरादून: उत्तराखंड में पहले से ही डॉक्टर की काफी कमी है. ऐसे में जब प्रदेश में कोई बड़ा आयोजन होता है तो उस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और चरमरा जाती है. खासकर चारधाम यात्रा के दौरान जब बड़ी संख्या में डॉक्टर की तैनाती चारधाम यात्रा मार्गों पर कर दी जाती है तो इससे अस्पतालों में डॉक्टर्स की भारी कमी हो जाती है.

ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अन्य राज्यों से ये उम्मीद किया है कि वहां के जो भी डॉक्टर्स चारधाम यात्रा के दौरान अपनी निशुल्क सेवा देना चाहते हैं, वो आ सकते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय से ही डॉक्टर्स की मांग की गई है, जिस पर मंजूरी मिल गई है.

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. जिसके मद्देनजर चारधाम यात्रा से संबंधित नोडल विभाग के साथ ही अन्य विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटे हुए हैं. चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभाग काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इन्हीं विभागों में स्वास्थ्य विभाग भी एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. क्योंकि, चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग से लेकर स्वास्थ्य खराब होने के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी ही उनका उपचार करते हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर जोर दे रही है.

उत्तराखंड में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े होते रहे हैं कि खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे ही मामले लगभग हर साल चारधाम यात्रा के दौरान भी देखने को मिलते हैं कि श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है. ताकि, चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके. इसी कड़ी में आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी संख्या में डॉक्टर की फौज तैनात करने का निर्णय लिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चारधाम में 30 से 40 डॉक्टर्स उपलब्ध कराने की कही बात

चारधाम यात्रा में डॉक्टर्स की कमी ना हो, इसके लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भेज कर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की मांग की थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में करीब 45 डॉक्टर्स राज्य को उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सहमति जताते हुए 30 से 40 डॉक्टर्स चारधाम यात्रा के लिए उपलब्ध करने की बात कही है.

देशभर के एम्स से बुलाए गए फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञ

ये सभी डॉक्टर्स देशभर में मौजूद एम्स से बुलाए जाएंगे. ये सभी डॉक्टर्स फिजिशियन (Physician) और हड्डी रोग विशेषज्ञ (Orthopediatrician) होंगे. जिन्हें सभी धामों में तैनात किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर भारत सरकार के स्तर पर कई दौर की बैठके भी हो चुकी है. ऐसे में जल्द ही डॉक्टर्स की सूची उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध जाएगी.

डॉक्टरों के रहने-खाने की व्यवस्था करेगा स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए सभी राज्यों को पत्र भेजा है. जिसमें अनुरोध किया है कि उनके राज्य में जो भी डॉक्टर्स (सरकारी या प्राइवेट) चारधाम में अपने सेवा भाव से निशुल्क सेवाएं देना चाहते हैं, वो चारधाम में अपनी सेवाएं दे सकते हैं. जिनके रहने-खाने की व्यवस्था उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी.

उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को इस बाबत पत्र भेजा गया है. साथ ही उनके लोकल भाषा में एसओपी भी भेजी गई है. साथ ही कहा कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी चारधाम यात्रा के मद्देनजर 13 भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन जारी किए गए हैं.

हर साल चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर्स समेत मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाती है. इसी कड़ी में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान भी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है. साल 2024 के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाए गए थे. जबकि, इस साल 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई जा रहे हैं. आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड

चारधाम यात्रा रूट पर 50 स्क्रीनिंग पॉइंट्स होंगे. जहां यात्रियों के लिए नियमित स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. चारधाम यात्रा में 100 डॉक्टर्स तैनात किए जाएंगे, जिसमें 60 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और 40 एमबीबीएस डॉक्टर्स शामिल हैं. इसके साथ ही 100 फार्मासिस्ट और 100 स्टाफ नर्स की भी तैनाती की जाएगी. आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड

यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के अहम बिंदु-

  1. चारधाम में बनाए जाएंगे 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट
  2. यात्रा रूट पर 50 स्थानों पर होगी स्क्रीनिंग प्वाइंट
  3. रेगुलर हेल्थ फैसिलिटी की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध
  4. 31 जगहों पर होंगे स्वास्थ्य जांच केंद्र
  5. 154 एंबुलेंस किए जाएंगे तैनात (17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल)
  6. ऋषिकेश एम्स में तैनात रहेगा एयर एंबुलेंस
  7. टिहरी झील में तैनात रहेगा वोट एंबुलेंस
  8. केदारनाथ में 17 बेड का हॉस्पिटल
  9. बदरीनाथ में 45 बेड का हॉस्पिटल
  10. 13 भाषाओं में जारी की गई है हेल्थ एडवाइजरी