Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • दुःखद- वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह का खेल महाकुंभ की कवरेज के दौरान निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर, CM ने जताया दुख

दुःखद- वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह का खेल महाकुंभ की कवरेज के दौरान निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर, CM ने जताया दुख

By on February 11, 2025 0 155 Views

देहरादून: मीडिया जगत के लिए एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह मजिला का आज देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल महाकुंभकी कवरेज के दौरान अचानक निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवरेज के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

पत्रकारिता में अहम योगदान

मंजुल सिंह मजिला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था और अपने बेबाक लेखन व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनका जाना मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मंजुल सिंह मजिला न केवल एक उत्कृष्ट पत्रकार थे, बल्कि साथी पत्रकारों के लिए हमेशा सहायक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। जब भी किसी पत्रकार को कोई कठिनाई होती, तो वे सबसे पहले मदद के लिए आगे आते थे।

मीडिया जगत में शोक की लहर

उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में गहरा शोक है। पत्रकारों और सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हमेशा सत्य, साहस और सहयोग का प्रतीक बने रहेंगे।

CM धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी  वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल  माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें।

ओम शांति ।