Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कल होगा 22,801 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला, परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी

कल होगा 22,801 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला, परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी

By on September 7, 2023 0 468 Views

शुक्रवार को पहली बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। कल दसवीं और बारहवीं के 22,801 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला होगा।

कल होगा 10वीं-12वीं के 22,801 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला

आठ सितंबर को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। गुरूवार को दसवीं और बारहवीं के 22,801 विद्यार्थियों की किस्मत का फैसला होगा। शिक्षा निदेशालय देहरादून में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रिजल्ट जारी करेंगे।

प्रदेश में पहली बार हुआ परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आयोजन

उत्तराखंड बोर्ड ने इस बार पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आयोजित कराई थी। इस परीक्षा के लिए 15 जून से सात जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे।

जिसमें हाईस्कूल के 3587 विद्यार्थी और इंटर के 10119 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। जिसमें से हाईस्कूल में 13, 148 विद्यार्थियों ने और इंटर में 9653 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

ऊधमसिंह नगर जिले से सबसे ज्यादा विद्यार्थी हुए शामिल

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा पहली बार आयोजित की गई परीक्षाफल सुधार परीक्षा में ऊधमसिंह नगर जिले से सबसे ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। मिली जानकारी के मुताबिक इस सुधार परीक्षा को पास होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के दस दिन बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।