Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • माँ की करतूत: एक दिन की नवजात बच्ची को मां ने पिल्लों के बीच छोड़ा, कुतिया ने पूरी रात की देखभाल

माँ की करतूत: एक दिन की नवजात बच्ची को मां ने पिल्लों के बीच छोड़ा, कुतिया ने पूरी रात की देखभाल

By on April 30, 2022 0 322 Views

मुंगेली : आज हम आपके सामने दिल दहलाने  वाली खबर लेकर आए है। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली तस्वीर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी इलाके से आई है। जिसमे आप देख सकते है की एक माँ अपने 1 दिन के बच्चे को कुत्ते के बीच छोड़ दिया है। मगर हैरान कर देने वाली बात तो यह है की कुत्ते ने पूरी रात उस बच्चे का ध्यान रखा और उसको कुछ भी नहीं किया। सुबह में ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी। इसके बाद स्थानीय थाने को लोगों ने सूचना दी। जानकारी मिलते ही लोरमी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है। शरीर पर बिना कपड़े बच्ची रातभर पिल्लों के साथ पड़ी रही। कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सेफ रखा है।

गौरतलब है कि आमतौर पर कुत्तों के बीच नवजात मिलते हैं, तो उसे नोंच खाते हैं। मगर कुत्तों ने यहां जन्म देने वाली मां से बेहतर इंसानियत दिखाई है। अपने पिल्लों के साथ कुतिया भी वहां बच्ची के साथ पड़ी रही है। मगर किसी ने उसे कोई चोट नहीं पहुंचाई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, अभी छानबीन जारी है जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा। खास बात इंसानों में इंसानियत खत्म होती जा रही है। वहीं जानवरों में इंसानियत दिखाई दे रही है।  वहीं, अभी तक बच्ची की मां सामने नहीं आई है।