Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • 126 वीं जयंती पर ढेला में याद किये गए सुभाष बोस….

126 वीं जयंती पर ढेला में याद किये गए सुभाष बोस….

By on January 23, 2023 0 144 Views

रामनगर। राजकीय इंटर कालेज ढेला में सुभाष चंद बोस को आज उनकी 126 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बोस के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।ततपश्चात उज्यावक टीम की प्राची बंगारी,हिमानी बंगारी,खुशी बिष्ट,कोमल सत्यवली ने सुभाष बोस की सेना आजाद हिंद फौज के गीत कदम कदम बढ़ाए जा को गाया। अंग्रेजी प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल ने बोस के जीवन और आजादी के लिए उनके संघर्ष के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत रखी। उन्होंने कहा
सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन 23 जनवरी 1897 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म कटक में हुआ था। उनका जन्म जानकीनाथ बोस और प्रभावती दत्त से हुआ था। वह भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के युग में एक भारतीय राष्ट्रवादी थे जिनकी उद्दंड देशभक्ति और अचल साहस और वीरता ने उन्हें एक राष्ट्रीय नायक बना दिया। छात्रा पवन मिश्रा,दीपाली, तानिया अधिकारी,स्वेता नेगी ने उनके जीवन के विभिन्न आयामों पर बातचीत रखी।जीवविज्ञान प्रवक्ता सी पी खाती के नेतृत्व में बोस के जीवन व कार्यों पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिक्षक प्रदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में हुई चित्र बनाओ प्रतियोगिता में मेघा कार्की ने प्रथम,संजना बिष्ट ने द्वितीय,तानिया अधिकारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।बच्चों को नेताजी के टोक्यो में आजाद हिंद फौज के गठन के बाद दिए गए भाषण और उनके जीवन,संघर्ष पर एन सी इ आर टी द्वारा तैयार ऑडियो को सुनाया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री श्रीराम यादव,मनोज जोशी,हरीश कुमार, सी पी खाती,बालकृष्ण चन्द, सुभाष गोला,प्रेमसिंह,शैलेन्द्र भट्ट,दिनेश निखुरपा,नफीस अहमद,उषा पवार,नरेश सागर,सविता रावत,जया बाफिला,सन्तसिंह,संजीव कुमार,पदमा मौजूद रहे।रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा संचालित सांयकालीन स्कूल में भी शिक्षक सुमित कुमार ,हेमा जोशी के नेतृत्व में बच्चों ने सुभाष बोस को याद किया।