Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण फैसले, बीजेपी संगठन राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और सीएम धामी सहित कई दिग्गजों ने की शिरकत…

प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण फैसले, बीजेपी संगठन राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और सीएम धामी सहित कई दिग्गजों ने की शिरकत…

By on July 30, 2023 0 177 Views
देहरादून : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों तेज कर दी हैं. अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी संगठन राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है. उन्होने संगठन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की. इस बैठक में राज्य सरकार और संगठन के कार्यों की समीक्षा की । 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है। राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी शामिल रहे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में चार महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं।

पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा निकालेगी।  इस साल भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । सभी संसदीय क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे। sc-st सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।  अटल चौपाल के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की  उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाई जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कोर कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई है जिसके तहत पार्टी नए कार्यक्रम को चलाएगी। पूर्व सीएम डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक और सांसद अजय टम्टा का कहना है कि कोर ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णयों पर आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने लगातार उत्तराखंड में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है, उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं जिन पर अभी भी बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी किसी भी हाल में अपनी कोई भी स्वीट गवाना नहीं चाहती है, जिसको लेकर पार्टी के तमाम आला नेताओं ने कवायद शुरू कर दी है.