Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मैनेजमेंट एक्सपर्ट प्रो. (डॉ.) पी.सी. कविदयाल ने वित्तीय नियोजन” पर दिया विशेष ऑनलाइन व्याख्यान

मैनेजमेंट एक्सपर्ट प्रो. (डॉ.) पी.सी. कविदयाल ने वित्तीय नियोजन” पर दिया विशेष ऑनलाइन व्याख्यान

By on October 21, 2021 0 249 Views

देवभूमि समय ( गिरीश चंद्र शर्मा)

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा “गुरु दिवस व्याख्यान माला” के रूप में एक सतत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विशेष व्याख्यान वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। आयोजक सचिव एवम् वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ0 किरन कुमार पंत ने बताया कि पीएनजी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रामनगर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। ऑनलाइन विशेष व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वर्ण पदक विजेता प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कविदयाल मैनेजमैंट एक्सपर्ट एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर भीमताल (उत्तराखंड) के डीन एवं निदेशक हैं।

लोमैनेजमेंट एक्सपर्ट प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कविदयाल ने अपने विशेष व्याख्यान में बताया की वित्तीय नियोजन अर्थात फाइनेंसियल प्लानिंग जीवन के आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का आधार है। हमारे देश मे फाइनेंसियल प्लानिंग को लेकर लोगों की जानकारी बहुत सीमित है । वित्तीय उत्पाद बेचने वालों से फाइनेंसियल प्लानिंग की सलाह लेना कई बार जानकारी न होने से ज्यादा जोखिम भरा होता है । देश में वित्तीय साक्षरता की दिशा में हाल के वर्षों में सरकार तथा पूंजी बाजार द्वारा सार्थक पहल की गयी है । स्कूल व कॉलेजों में पड़ने वाले छात्रों को इस क्षेत्र में नई तकनीकों का पेशेवर तरीके से उपयोग करना भी सिखाना होगा ।
प्रोफेसर डॉ. पी.सी. कविदयाल ने अपने वक्तव्य में कहा की निवेश करना बहुत जटिल कार्य नहीं है , लेकिन निवेश का प्रबंधन करना बड़ी बात है । रूपए की क्रयशक्ति में निरंतर होने वाली कमी हमारी आय के एक बड़े भाग को चट कर जाती है । आय पर टैक्स भुगतान दूसरी बड़ी चुनौती है ऐसे में निवेश के लिए ऐसा विकल्प चुनें की निवेश पर रिटर्न की दर इतनी हो की इससे हासिल कमाई महंगाई दर को पछाड़ते हुए हमारे आर्थिक लक्ष्य को समय पर करने में सक्षम हो ।

व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन.पी. माहेश्वरी, निदेशक (सेवानिवृत्त) उच्च शिक्षा उत्तराखंड, ने फाइनेंसियल प्लानिंग के बारे में अपने अनुभव को साझा किया।

ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम की होस्टिंग वाणिज्य विभाग के आयोजन सचिव और संकाय प्रभारी डॉ. के.के. पंत ने की। ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन.पी. माहेश्वरी, निदेशक (सेवानिवृत्त) उच्च शिक्षा उत्तराखंड, कार्यक्रम निदेशक प्रो. एम.सी. पांडे, प्राचार्य पीएनजी शासकीय पीजी कॉलेज, रामनगर, सलाहकार डॉ. जी.सी. पंत, चीफ प्रॉक्टर, पीएनजी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रामनगर।

कॉलेज प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने बताया कि फाइनेंसियल प्लानिंग पर ही हमारी आर्थिक सफलता निर्भर करती है । उन्होंने कहा की फाइनेंसियल प्लानिंग की सहायता से हम अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं । वाणिज्य विभाग के आयोजन सचिव और संकाय प्रभारी डॉ. के.के. पंत ने बताया कि जीवन में वित्तीय लक्ष्यों कि प्राप्ति के लिए वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है व वित्तीय नियोजन की सहायता से हम अपने आमदनी और खर्चों के बीच एक प्रॉपर बैलेंस मेन्टेन कर सकते हैं तो वहीँ अपने गैर जरूरी खर्चों को भी कण्ट्रोल कर सकते हैं। ऑनलाइन व्याख्यान से जुड़े सभी शोधार्थी, शिक्षाविद, संकाय, पत्रकार और छात्र लोगों ने ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम की सराहना की । व्याख्यानमाला के अंत में डॉक्टर ममता बलोदी जोशी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया ।